लोकवाणी केन्द्र पर आवेदन करने पर लखनऊ से आयेगा मोबाइल पर मैसेज

Uncategorized

FARRUKHABAD : लोकवाणी केन्द्रों से अपने प्रमाणपत्र व राशनकार्डों के लिए आवेदन करने वालों के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से एक खुशखबरी दी गयी है। अब उपभोक्ताओ को उनके मोबाइल नम्बर पर उनके फार्म सबमिट होने का मैसेज मिलेगा। जिससे उपभोक्ताओ को अपना फार्म जमा होने की सही जानकारी मिल सकेगी।

[bannergarden id=”8″]

लोकवाणी केन्द्रों पर फार्म जमा करने के बाद अब तक उपभोक्ताओ को मात्र एक रशीद ही दी जा रही थी। जिसके द्वारा उपभोक्ता को यह जानकारी मिल पाती थी कि उनका फार्म जमा हो चुका है। लेकिन अब उपभोक्ताओ को जाति, आय, मूल निवास पमाणपत्र इत्यादि बनवाने के लिए जमा किये गये आवेदन पत्रों के आन लाइन आवेदन की जानकारी उनके द्वारा फार्म में भरे गये मोबाइल नम्बर पर मैसेज के सहारे मिलेगा। जैसे ही फार्म इंटरनेट के सहारे लोकवाणी केन्द्र से आन लाइन किया जायेगा वैसे ही उपभोक्ता के नम्बर पर मैसेज पहुंच जायेगा कि आपका फार्म सफलता पूर्वक सबमिट हो गया है। जिससे उपभोक्ताओ को कोई भ्रमित करने वाली बात नहीं बता सकता। उपभोक्ताओ के लिए की गयी इस व्यवस्था से लोकवाणी व्यवस्था में भी काफी सुधार आने की संभावना है।