फर्रुखाबाद : परिषदीय विद्यालयों से गोल रहने व अनियमितये मिलने के मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह ने शिक्षकों के खिलाफ वेतन कटौती व वृद्धि रोकने के आदेश दिए गए हैं।
बीएसए श्री सिंह ने प्राइमरी महरूपुर सहजू विद्यालय बंद होने पर सभी तीन शिक्षकों का अनुपस्थित दिवस का वेतन काट कर चेतावनी दी गई है। कमालगंज के प्राइमरी विद्यालय लउआ नगला मानपट्टी की प्रधानाध्यापिका कुसुम वर्मा और शिक्षिका शिल्पी की वेतन वृद्धि रोक दी।प्राइमरी सिरौंज में एक भी छात्र मौजूद न मिलने पर प्रधानाध्यापिका इंद्र कुमारी की दो वेतन वृद्धि व शिक्षिका रीना की एक वेतन वृद्धि रोक दी गई। प्राथमिक विद्यालय पतौंजा के प्रधानाध्यापक का वेतन रोक दिया गया।
कन्या प्राथमिक विद्यालय पतौंजा में गंदगी पाए जाने व जल्दी छुट्टी कर देने के मामले में प्रधानाध्यापिका कमलेश व शिक्षिका अनुपमा की वेतन वृद्धि रोकी गयी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय महमदपुर अचला के बंद पाए जाने पर कमाल अहमद व योगेंद्र यादव का वेतन काटा गया।