किस्सा युवक की हत्या का: मेरी भैंस के डंडा क्यों मारा

Uncategorized

kmlफर्रुखाबाद(कमालगंज्): ग्राम राजेपुर सरायमेंदा में रविवार को हुर्इ युवक की हत्या के मामले में पांच लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। एफआईआर के अनुसार हत्याा खेत में घुसी भैंस को मारने की रंजिश रही। सोमवार को पोस्टकमार्टम के बाद मृतक युवक के शव को दफना दिया गया। फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात है।
विदित है कि रविवार को कमालगंज के ग्राम राजेपुर सरायमेंदा में मामूली विवाद में हुई फायरिंग के में एक युवक की मौत हो गयी थी। घटना के संबंध में रविवार देर रात्रि मृतक के मामा शमसुद्दीन उर्फ लड्डन पुत्र शफीकुल की ओर से पांच लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट के अनुसार लड्डन अपने भांजे रिजवान व हिसाम के साथ खेतो से घर लौट रहे थे। गांव में सालिम, कल्‍लू व भूरा पुत्रगण फिरोज और लल्‍ला बाबू व सैदुल्‍ला पुत्रगण इंतजार अपने घर के सामने लाठी-डंडे व तमंचे लिये खड़े। सभी ने देखते ही गाली देना शुरू कर दी। प्रमुख रूप से खेत में घुसी भैंस को मारने को लेकर विवाद करने लगे। इसी बीच विरोध करने पर विपक्षियों ने फायरिंग कर दी। जिससे मेरा भांजे रिजवान की मौके पर ही मौत हो गयी और लड्डन व हिसाम घायल हो गये।
सोमवार को पोस्‍ट मार्टम के बाद मृतक युवक रिजवान का शव दफना दिया गया। गांव में अभी भी तनाव व्‍याप्‍त है। तनाव के देखते हुए गांव में अभी पुलिस बल तैनात है।