लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तथा राज्यसभा सदस्य प्रोफेसर राम गोपाल यादव प्रदेश में खराब कानून-व्यवस्था के लिए गुंडागर्दी को पुलिस पर हावी होना मानते हैं। प्रोफेसर यादव मुरादाबाद में आज जिला सहकारी बैंक के एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि देश तथा प्रदेश में हर जगह गुंडागर्दी पुलिस पर हावी है। कानून काफी सख्त है, जिसके कारण पुलिस वो करने में नाकाम है, जो वो करना चाहती है। हमारे देश के काफी सख्त कानून के कारण पुलिस असहज है। उन्होंने कहा कि लोग उत्तर प्रदेश में खराब कानून-व्यवस्था को लेकर हल्ला मचाते हैं,लेकिन अन्य राज्यों के मामलों में वो लोग आंख बंद कर लेते हैं। कार्यक्रम में राम गोपाल यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर भी जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि सिर्फ नौ महीने के कार्यकाल में भाजपा का दोहरा चरित्र सामने आ गया। इस पार्टी के लोग कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं। इस अवसर पर इलाहाबाद में वकील की मौत के बाद प्रदेश में काफी अराजक हुए माहौल पर उन्होंने कुछ भी कहन से इन्कार कर दिया।