हैंडपंप कब्जा करने के चक्कर में पुलिस ने दलित को उठाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना जहानगंज के महरूपुर ख़ास के मजरा आलूपुर निवासी दलित बालकराम जाटव को पुलिस ने सरकारी हैंडपंप पर कब्जा करने के आरोप में थाने में बिठा लिया|

मिली जानकारी के अनुसार बालकराम की जमीन पर सरकारी हैंडपंप लगाया गया था| कुछ समय पश्चात बालकराम ने नल से थोड़ा पीछे हटकर बरामदा बनाना शुरू कर दिया व आज उस पर लेंटर पड़ने वाला था|जिसको लेकर कई ग्रामीणों ने आपत्ति जताई| बालकराम द्वारा काम न रुकवाए जाने पर थाना जहानगंज पुलिस को सूचना दी थी| जिसपर पुलिस ने बालकराम के घर जाकर उसे उठा लाई|

बालकराम की पत्नी ने बताया कि इन लोगों ने गलत आरोप में हमारे पति को पकड़ लिया है व थाने से छुडाने के चक्कर में पुलिस के दलाल हमसे रूपये की मांग कर रहे है| दलाओं का कहना है अगर रुपये नहीं दोगी तो बालकराम सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने के आरोप में जेल जाएगा| फिलहाल बालकराम पुलिस के कब्जे में है|