पतंगबाजी में रंगबाजी फायरिंग और पथराव

Uncategorized

marpitफर्रुखाबाद : पतंग काटने के विरोध में दो गुटो में जमकर पथराव व फायरिंग की गयी| जिसमे महिलाओ समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली में प्रार्थनापत्र दिये गये।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नुनहाई में बसंत पंचमी से पूर्व शुक्रवार को पतंग काटने को बच्चों का विवाद एकाएक बढ़ गया। सत्यप्रकाश सक्सेना व पड़ोसी राजू दिवाकर के परिजन भिड़ गये। मामला अधिक बढ़ने पर युवकों ने तमंचों से हवाई गोलिया चला दी| सरिया से हुई मारपीट व पथराव में दोनों ओर से महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली में प्रार्थनापत्र दिये गये। सत्यप्रकाश के पुत्र चंदन ने बताया कि उसके भाई सोनू का पतंग काटने को लेकर संजय दिवाकर के पुत्र सचिन से विवाद हो गया। इसी के बाद सरिया व डंडों से मारपीट की गई।

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर तमंचों से फायरिंग करने का आरोप लगाया। पुलिस ने दो युवकों को पूछताछ के लिए बैठाया है।एसएसआई हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से शिकायत मिली है। जांच की जा रही है। फाय¨रग की पुष्टि होने पर कार्रवाई की जायेगी।