सात साल से फरार कातिल प्रेमिका गिरफ्तार

Uncategorized

htyaaaफर्रूखाबाद:अपने प्रेमी के साथ दगा कर उसको मौत के घाट उतारने वाली प्रेमिका को आखिर पुलिस ने उसे सात साल बाद गिरफ्तार कर लिया| महिला थाना पुलिस प्रेमिका से पूंछताछ कर रही है| उसके साथी को कोतवाली में रखा गया गया है|

हरदोई जनपद एक पाली रामनगर निवासी मीना पत्नी ज्ञानसिंह को पुलिस ने दबोचा| पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली| मीना के ऊपर 2500 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। उसके ऊपर अपने कथित प्रेमी की हत्या करने का आरोप था| पुलिस ने उसे नोएडा से बीती रात पकड़ कर लाई है। उसके पति ज्ञानसिंह को पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया था| पुलिस को मीना शाक्य की तलाश थी लेकिन वह पुलिस के हाथ नही आ रही थी|
क्या थी घटना

मीना एक चर्चित युवती थी| वर्ष 2009 में वह अपने पति ज्ञानसिंह के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कूंचा भवानीदास में रहती थी| उसी समय उसका प्रेम सम्बन्ध थाना जहानगंज के ग्राम गुलरिया निवासी ड्राइवर उमेश चन्द्र से हो गया था| रमेश नगर में ही रहकर एक डेरी पर काम करता था| जब यह बात मीना के पति नन्हे को पता चली तो दोनों में विवाद हो गया| नन्हे ने मीना से साथ मिलकर रमेश को मार डालने की योजना बनायी|

उसी वर्ष 22 जून को मीना ने उमेश को आशिकाना अंदाज में अपने घर पर बुलाया| उसने अपने पति के सहयोग से उमेश की बेहरहमी से हत्या कर दी थी| घटना के बाद पुलिस ने ज्ञान सिंह को तो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन उसकी पत्नी मीना सात सालो से फरार चल रही थी| मीना की गिरफ्तारी ना हो पाने के कारण पुलिस ने उस पर 2500 रुपये का ईनाम घोषित कर दिया था| शातिर पुलिस के हाथ नही लग रही थी|

पति के जेल जाने और प्रेमी की हत्या से चारो तरफ से घिर चुकी मीना ने अपने हुस्न का जाल दोबारा जनपद बागपुर के चांदी नगर डुकौली निवासी जयदीप पुत्र भमर सिंह जाट पर फेंका और तकरीबन डेढ़ वर्ष पूर्व उसके साथ प्रेम विवाद कर गृहस्थी बसा ली| पुलिस ने भी मीना के खिलाफ चार्ज सीट लगा दी थी|

शहर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरिश्चन्द्र वर्मा ने बताया कि मीना को पांचालघाट पर गिरफ्तार किया। मीना सास की शोक सम्वेदना व्यक्त करने होली पर आयी थी।