नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए लखनऊ से दिल्ली लाया गया है। फिलहाल मेदांता में उनका इलाज चल रहा है। आशंका जताई जा रही है कि उन्हें स्वाइन फ्लू हुआ है। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
इससे पहले गुरुवार को मुलायम सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी जिसके बाद लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी देकर आराम की सलाह दी थी, लेकिन मुलायम सिंह की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है।
जिस वजह से उन्हें एयर एबुलेंस के जरिए गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में लाया गया है। उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही है। मुलायम की बीमारी के चलते समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई हुई है। शुक्रवार को उनकी बीमारी की वजह से होली का रंग फीका पड़ गया और समाजवादी पार्टी के कई नेताओं ने होली नहीं मनाया।