शाहजहांपुर में बदमाशों ने नकदी समेत लाखों के जेवर लूटे

Uncategorized

luut 65शाहजहांपुर: जिले के खुटार थाना क्षेत्र में बदमाशों ने दो मकानों में घुसकर परिवार वालों को बंधक बना लिया और नकदी, जेवर समेत लाखों रुपये जेवर लूटकर ले गए। थाना क्षेत्र के गांव हरिहरपुर निवासी मुरारी लाल तथा सुभाष तिवारी बुधवार की रात साढ़े बारह बजे परिवार के साथ सो रहे थे।

मुंह में ढाटा बांधे आधा दर्जन बदमाशों ने दोनों मकानों पर धावा बोल कर परिवार वालों को बंधक बना लिया। बदमाश नकदी समेत लाखों रुपये का जेवर लूटकर ले गए। एसओ राजेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। वारदात से क्षेत्र में दहशत है।

बरेली में बदमाशों का कहर: बरेली के शहरी क्षेत्र के थाना बिथरी चैनपुर के गांव रसुइया, मंगनापुर में बुधवार रात हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। दो घरों से शातिरों ने करीब 3.5 लाख रुपये का माल पार कर दिया। तीसरे घर में चोर पहुंचे तो घरवाले जाग गए और ललकारते हुए बदमाशों को दौड़ा लिया। खुद को घिरा देख बदमाश फायरिंग करते हुए भाग गए। पुलिस भी पहुंची मगर शातिरों का कोई सुराग नहीं लग सका।