लोहिया ग्राम में जेई व ठेकदार ने उधेड़ी मानको की खाल, ग्रामीण बेहाल

Uncategorized

SRAIDAAफर्रुखाबाद:(कमालगंज) फिर साहब सरकार तो अखिलेश यादव की है यह तो होना ही है| मजबूर आदमी खिसियाकर उन्हें ही दोष देना शुरू कर देता है| लेकिन क्या इस तरह के लापरवाही व भ्र्ष्टाचार से भरे कृत्य में उनकी भी भूमिका है यह शायद मानने की बात नही होगी| लेकिन ठेकदार तो उन्ही के नाम को ढाल बनाकर जनता व शासन के पैसे को लूट रहे है और उसमे सरकारी तंत्र भी मिला हुआ है| जिसका जीता जागता उदाहरण चाहिए तो कमालगंज विकास खंड के ग्राम सरैदा में जाकर देखे| सड़को नलियो का तो बुरा हाल पहले भी तो था ही आज इस लोहिया ग्राम की दसा देखने लायक है| लाखो के वजट से बनी कुछ सीसी सड़के पट्टी की तरह हाथो से टूट रही है|

शासन ने लोहिया ग्राम सरैदा की 17 सड़को के लिए 20 लाख रुपये का वजट मंजूर किया था| पैसा आते ही पेशवर ठेकेदारो की नजर उस पर पड़ी| काफी समय के बाद ठकेदार दो सड़के बनाई जिन्हे चार इंच मोंटी सीसी का बनाना था उन्हें केबल एक इंच मिलावटी सीमेंट से बना दिया| इसके कुछ दिन के बाद ही सड़क उखड़ने लगी| जिसका ग्रामीणो में अभी आक्रोश है”| कोई विभागीय अधिकारी सड़क को देखने नही आया|

दिसम्बर में जिलाधिकारी चौपाल लगाने इसी गांव में गए थे और उन्होंने कहा था की कार्य मानक के हिसाब से ही होगा लेकिन अधीनस्तों ने उनके फरमान को किनारे रख कर बनायी दो सड़को में जमकर फर्जीबाड़ा किया गया| बाँकी अभी तक बनी ही नही| जिससे सड़क कुछ महीनो में ही टूट गयी|
संबंधित जेई रियाज अहमद ने बताया की ठेकदार का बिल भुगतान अभी नही किया गया है| उससे मानक के अनुरूप दोबारा कार्य कराया जायेगा|