अधिवक्ताओं ने की अवैध निर्माण को ध्वस्त कराये जाने की मांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कलेक्ट्रेट की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बाउंड्रीबाल बनाकर मस्जिद निर्माण कर लिये जाने के सम्बंध में अधिवक्ता संघ ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को ज्ञापन सौंपकर निर्माण ध्वस्त कराने की मांग की है।

अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी से मांग की है कि कलेक्ट्रेट परिसर की सरकारी भूमि पर विगत दीपावली के अवकाश में चोरी से अवैध रूप से सरकारी बाउंड्रीबाल को तोड़कर मस्जिद के भाग का विस्तार कर लिया गया था। जिसके सम्बंध में कई बार प्रार्थनापत्र भी दिया जा चुका है। लेकिन प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। वकीलों ने जिलाधिकारी से मांग की कि अवैध बने निर्माण को ध्वस्त कराकर सरकारी जमीन को खाली कराया जाये। अधिवक्ताओं ने कहा है कि यदि जिला प्रशासन द्वारा इस सम्बंध में अविलम्ब सकारात्मक कदम न उठाया गया तो अधिवक्ता संघ आंदोलन के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार एवं उच्चतम न्यायालय के समक्ष आवश्यक कार्यवाही करने पर विवश होगा।
इस अवसर पर रामनरेश मिश्र अध्यक्ष अधिवक्ता संघ, बृजकिशोर, सत्येन्द्र, अरुण कुमार, कृष्ण गोपाल, कृपा शंकर, आनंद आदि मौजूद रहे।