हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा में 3338 छात्र गायब

Uncategorized

PRIKSHAफर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाई स्कूल विज्ञानं वर्ग की परीक्षा में 3338 छात्र परीक्षा का मैदान छोड़ गये| जिसकी रिपोर्ट जिलामुख्यलय को सौप दी गयी है|

परीक्षा केन्द्रो में एसपीएस राजेंद्र नगर में 553 में 91, अमतुन्ना बानों में 75,नगला घुरुआ परीक्षा केंद्र पर 501 में 128, जरारी में 461 में 87, रानूखेड़ा में 497 में 94, आरएस पब्लिक राजेंद्र नगर में 117,भरखा में 448 में 95, श्योगनपुर में 501 में 82 छात्रों ने परीक्षा नहीं दी। गिरधारी ¨सह नगला बल्लभ में 75, फिरोज गांधी 70, आरपी कमालगंज में 71, मूसाखिरिया में 77,डा.जाकिर हुसैन जहांगीरपुर में 74, सिरौंज में 60 तथा टिकुरियन नगला में 59 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। इंटरमीडिएट संगीत गायन की 5 केंद्रों पर संपन्न हुई परीक्षा में पंजीकृत 79 में केवल 78 छात्राओं ने परीक्षा दी। परीक्षा में पंजीकृत 27 हजार 524 परीक्षार्थियों में से 3 हजार 338 छात्रों ने परीक्षा से किनारा कर लिया।