लेखपाल की विधवा से रिश्वत लेने में लेखपाल लालाराम निलंबित,गिरफ्तार

Uncategorized

420फर्रुखाबाद:(अमृतपुर)बीते कई महीनो से विधवा से रिश्वत लेने में आखिर तहसील अमृतपुर के लेखपाल लालराम को जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह चौहान नें गिरफ्तार करा दिया| उन्हें निलंबित भी कर दिया गया है| पुलिस ने लालाराम को हवालात में बंद कर दिया और उसका चालान करने की कार्रवाई शुरू कर दी।

जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने बुधवार को तहसील अमृतपुर के तहसील दिवस में पंहुचे| वह फरियादीयो की फरियादें सुन रहे थे की तभी अचानक तहसील में ही रह चुके लेखपाल रामसेवक की विधवा सरोजनी निवासी गढ़िया ढिलावल मऊदरवाजा ने डीएम के सामने रिश्वत खोरी का जो खुलासा किया वह देखने व सुनने लायक था| विधवा ने डीएम को बताया कि उसके पति रामसेवक इसी तहसील में लेखपाल थे।15 अक्टूवर 2013 को निधन हो गया। उसके बेटे को मृतक आश्रित पद पर नौकरी दिलाने के 50 हजार की रकम ली| इसके साथ ही उसकी परिवारिक पेंशन बनबाने के लिए 10 हजार रूपये की रिश्वत मांगी| जब रुपये नही दिये तो रिश्वत खोर लेखपाल ने उसे पेंशन बनाने में 11 लाख रुपये का नुकसान कर देने की धमकी भी दी|

पीडित सरोजनी ने मोबाइल फोन से लालाराम की बात सुनवाई। डीएम श्री चौहान ने काफी देर तक मोबाइल की रिर्काडिंग सुनी। जिसमे यह साफ था हो गया की लालाराम ने 10 हजार रूपये रिश्वत मांगी। मोबाइल की रिकॉर्डिंग सुनते ही जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया और उन्होंने तत्काल अमृतपुर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्लिम खान को लेखपाल को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये| साथ ही साथ उसे निलंबित करने के लिए एसडीएम को कहा| डीएम का गुस्सा देख पुलिस ने तत्काल लेखपाल लालाराम को गिरफ्तार कर लिया| उसे निलंबित भी कर दिया गया| आवास विकास कालोनी निवासी लेखपाल लालाराम पुत्र चोखेलाल के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की गयी है । विवेचना सीओ कालूराम दोहरे को सौपी गई।

सीओ कालूराम दोहरे ने जेएनआई को बताया की लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है| एसडीएम ने उसे निलंबित भी कर दिया है|