कप्तान से कोतवाल तक निलंबित

Uncategorized

uppलखनऊ: सहारनपुर में जंगलराज कायम है। कल तनिष्क ज्वैलरी शोरूम में हुई करोड़ों की डकैती के सवा 11 घंटे बाद बदमाशों ने पंजाबी बाग में कहर बरपाया और दवा कारोबारी के घर उसके 13 माह के बेटे को गन प्वाइंट पर लेकर लाखों के जेवर व नगदी लूटकर फरार हो गए। उधर, एसटीएफ की टीम ने तनिष्क शोरूम मामले में पीडि़तों से घंटों पूछताछ की। प्रदेश की राजधानी तक गूंजी इन घटनाओं की गाज एसएसपी भारत सिंह यादव, सदर बाजार एसओ, चौकी प्रभारी समेत सात पुलिस कर्मियों पर गिरी है।

तनिष्क शोरूम में डकैती के खुलासे को पुलिस अभी लकीर ही पीट रही थी कि बेखौफ लुटेरों ने आज सुबह करीब आठ बजे सदर बाजार थानाक्षेत्र के पंजाबी बाग कालोनी निवासी दवा कारोबारी हरेन्द्र शर्मा के घर धावा बोल दिया। बदमाशों ने हरेन्द्र के 13 माह के बेटे को गन प्वाइंट पर लेकर डेढ़ लाख की नकदी समेत लाखों के जेवर व अन्य सामान लूट लिया। तनिष्क शोरूम में हुई डकैती के विरोध में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान सांकेतिक रूप से बंद कर घंटाघर चौराहे पर जाम लगाया। आइजी आलोक शर्मा ने पुलिस लाइन में व्यापारियों व पीडि़त कारोबारी से बातचीत की। उधर, मेरठ से पहुंची एसटीएफ की टीम ने कारोबारी व उसके कर्मचारियों से घंटों पूछताछ की। एसएसपी भारत सिंह यादव ने इस मामले में सदर बाजार एसओ संजय पांडे, कैंप चौकी इंचार्ज नरेन्द्र यादव, सिपाही उदयवीर, राजीव, राहुल सिंह व राहुल कुमार को निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि तनिष्क शोरूम संचालक आशीष गुप्ता ने नौ करोड़ रुपये की डकैती की तहरीर दी है। देर शाम शासन ने सहारनपुर में लगातार डकैती की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए एसएसपी भारत सिंह यादव को निलंबित कर दिया।