एडीएम ने किया सेन्ट्रल जेल का निरीक्षण, २६ जनवरी को वृद्व कैदियों को मिलेगी रिहाई की सौगात

Uncategorized

फर्रुखाबाद : अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी के साथ सेन्ट्रल जेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण कार्यक्रम मात्र औपचारिकता में ही निबटा दिया गया। निरीक्षण के बाद हुई बैठक में २६ जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में २० वृद्व कैदियों को रिहाई की सौगात देने पर भी मंत्रणा कर शासन को पत्र भेजने का निर्णय लिया गया।

बुधवार को एडीएम व एसपी लगभग दो बजे सेन्ट्रल जेल जा धमके। लेकिन सेन्ट्रल जेल में उन्हें कोई खामी नजर न आने से निरीक्षण मात्र औपचारिकता में ही निबट गया। निरीक्षण के बाद हुई बैठक में वृद्व कैदियों के सम्बंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक के सम्बंध में वरिष्ठ जेल अधीक्षक राघवेन्द्र शुक्ला ने बताया कि काफी समय से सजा काट रहे कैदियों में जिनका कार्य अच्छा रहा व जिनका कुछ समय बचा है। उन्हें २६ जनवरी को रिहा किया जायेगा। जिसके लिए बैठक में निर्णय लेने के बाद २० कैदियों की सूची शासन को भेज दी जायेगी। उन्होंने बताया कि संभावना है कि ८ वृद्व कैदियों को २६ जनवरी को रिहाई मिल जायेगी।