नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल के सीएम पद और 6 विधायकों के मंत्रिपद की शपथ लेते ही मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। केजरीवाल ने अपने पास कोई पद नहीं रखा है। मनीष सिसोदिया ने बताया कि केजरीवाल सभी विभागों पर नजर रखेंगे। वो सीधे जनता से जुड़े रहेंगे।
केजरीवाल के विश्वस्त मनीष सिसोदिया को वित्त, राजस्व और शिक्षा विभाग मिला है। संदीप कुमार को महिला एवं बाल कल्याण और एससी-एसटी विभाग दिया गया है। आसिम अहमद खान को नागरिक खाद्य आपूर्ति मंत्रालय मिला है।
वहीं जितेंद्र तोमर को गृह और कानून मंत्रालय दिया गया है। जबकि सत्येंद्र जैन को पावर, स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी, उद्योग, आपदा नियंत्रण विभाग दिया गया है। गोपाल राय को परिवहन, ग्रामीण, श्रम और रोजगार मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। केजरीवाल अपने पास कोई विभाग नहीं रखेंगे बल्कि सभी विभागों पर नजर रखेंगे।