सपा विधायक के कालेज में फ़िल्मी तरानों पर झूमे छात्र

Uncategorized

jmaludinफर्रुखाबाद:(कमालगंज)समाजवादी पार्टी से भोजपुर विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के इंटर कालेज में आयोजित वार्षिक समारोह में छात्र फ़िल्मी तरानों पर जमकर झूमे| डांस देखकर दर्शक दांतो तले उंगलियाँ दबा गये|

जनपद कन्नौज के गुरसहायगंज स्थित विधायक के एबी डिग्री कालेज में मनाये गये सांस्क़तिक कार्यक्रम में जमकर भीड़ उमड़ी| जिसमे कई जाने-मने फ़िल्मी गीतों के साथ झूमते छात्र नजर आये| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे छिबरामऊ के विधायक अरबिंद प्रताप सिंह पंहुचे| उन्होंने सभी को पुरुस्कृत करने के के बाद उन्होंने कालेज को 10 लाख रुपये की सहायता भी दी|

इस दौरान विधायक जमालुदीदीन, कमालगंज के व्लाक प्रमुख अरशद जमाल सिद्दीकी, आदि लोग मौजूद रहे|