फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद के एक लाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में गांधी नगर विधान सभा सीट से अपना परचम फहराकर जनपद का नाम रोशन कर दिया है। शहर के मोहल्ला मोमबत्ती गली निवासी अनिल वाजपेई ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार को लगभग 10 हजार मतों से शिकस्त दी।
शहर क्षेत्र की मोमबत्ती गली निवासी अनिल वाजपेई पिछले कई वर्षों से दिल्ली के गांधी नगर में रहकर कारोबार कर रहे हैं। राजनीति से उनका जुड़ाव फर्रुखाबाद से ही हो गया था। पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से निकटता आने के बाद आपको राजनीति में पहचान मिलनी शुरू हो गई। जिसके बाद वह दिल्ली चले गए। पिछले दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे। लेकिन महज 16 हजार मत ही हासिल हो सके। आपने हालिया दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से किस्मत आजमाई। बुधवार को आए चुनाव परिणाम में अनिल ने 55 हजार से भी अधिक मत प्राप्त कर गांधी नगर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनिल वाजपेई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार को लगभग 10 मतों से हराकर करारी शिकस्त दी है।