ब्रेकिंग: रामनगरिया देखने जा रहे छात्र की टैक्सी पलटने से मौत

Uncategorized

nikhilफर्रुखाबाद: अपने परिवार के साथ राम नगरिया मेला देखने जा रहे मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के ग्राम पचपुखरा निवासी छविराम के 12 वर्षीय पुत्र निखिल की टैक्सी पलटने से दर्दनाक मौत हो गयी| अन्य परिजन घायल हो गये| सभी को लोहिया अस्पताल में पंहुचाया गया|

निखिल अपनी माँ ममता, मौसी पारमिता मौसा मनोज, बहन शेजल, भाई रिक्कू, परिवारी संजीव के पुत्र युवराज व अन्य के साथ राम नगरिया मेला देखने के लिए निकले थे| फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के निकट सभी टैक्सी संख्या यूपी 76 के 5422 पर सबार होकर रामनगरिया के लिए निकले| टैक्सी जब कादरीगेट चौकी के निकट पंहुची तो टैक्सी के सामने बाइक सबार आ गया जिसे बचाने के प्रयास में टैक्सी अनियंत्रित होकर पलट गयी| जिस समय टैक्सी पलटी उस समय निखिल टैक्सी के डंडे पर बैठा था| जिससे वह सबसे नीचे दब गया|

टैक्सी में दबाने से सभी घायल हो गये सभी को लोहिया अस्पताल लाया गया जंहा डाक्टरों ने निखिल को मृत घोषित कर दिया| निखिल सरस्वती शिशु मंदिर रेलवे स्टेशन के निकट में कक्षा आठ का छात्र था| उसकी मौत की खबर मिलते ही कोहराम मच गया| कादरी गेट चौकी प्रभारी राजेश कुमार ने लोहिया अस्पताल पंहुच कर जाँच पड़ताल की|