सिपाही ने होमगार्ड से किया कुकर्म, विरोध पर तानी रायफल

Uncategorized

28_01_2015-h_pलखनऊ: बरेली के भोजीपुरा थाने के सिपाही ने खाकी को शर्मसार कर दिया है। उसने होमगार्ड को पहले जबर्दस्ती शराब पिलाई। इसके बाद उसके साथ कुकर्म कया। होमगार्ड की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

कुरमाली थाना बाबरी, शामली निवासी सिपाही सत्येंद्र मलिक भोजीपुरा थाने में तैनात है। बीती रात उसकी ड्यूटी थाने के होमगार्ड के साथ हल्का नंबर दो पर थी। सिपाही ने थाने से निकलते ही होमगार्ड को शराब पिलाने का दवाब बनाया। उसने मना किया लेकिन, उसने जबर्दस्ती शराब पिला दी। इसके बाद रात दो बजे से ड्यूटी करने की बात कहकर उसे सुला दिया। वह नशे में सो रहा था, तो सिपाही मोबाइल पर ब्लू फिल्म देखने लगा। कुछ ही देर में सिपाही होमगार्ड के साथ कुकर्म करने लगा। होमगार्ड ने उठकर विरोध किया, तब उसने रायफल तान दी।

होमगार्ड ट्रक में बैठ काफी मुश्किल से थाने पहुंचा। उसने एसओ को आपबीती सुनाई। एसओ ने अफसरों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी सिपाही की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने कल होमगार्ड का मेडिकल परीक्षण कराकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी सिपाही फरार है।