फर्रुखाबाद: बीते कुछ दिन से कमलगंज में बाघ होने की चर्चा बहुत तेज थी की आज एक किसान का आमना सामना बाघ से हो गया| किसान का कहना है की जैसे ही बाघ ने उसके ऊपर हमला करना चाहा की किसान किसी तरह से जान बचाकर भाग कर घर पर पंहुचा और बाघ के बारे में लोगो को बताया|
थाना क्षेत्र के कस्बा मोहल्ला अम्बेडकर नगर निावसी किसान प्रेमनरायन वर्मा गंगा कटरी की तरफ अपने खेतो की रखवाली करने गया था| प्रेम नरायन के अनुसार वह जैसे ही अपने सरसो के खेत की तरफ गया तो उसके उसी खेत में बाघ की गुर्राहट सुनाई दी| जिससे वह दहशत में आ गया| उसने ध्यान लगाकर देखा तो पता चला की सरसो के खेत में ही एक बाघ नुकीले दांत खोले खड़ा है|
बाघ किसान की तरफ झपटा तो किसान किसी तरह से जान बचाकर अपने घर पंहुचा लेकिन उसने पुलिस को कोई सूचना नही दी| बाघ होने की खबर से लोह दहशत में है|
दर्जनो जानवरो की ले चूका है बलि
बांघ की दहशत से एक ओर दर्जनो गांव दहशत में है जिसमे गंगा के किनारे के भोला नगला, कल्लू नगला, उमराव नगला, चाचूपुर, गढ़िया आदि गाँवो के लोगो ने शाम होते ही घरो से निकलना छोड़ रखा है| ग्रामीणो ने बताया की बाघ नील गाय के साथ -साथ उनकी दर्जनो भेड़ो को अपना निबाला बना रखा है| जिससे लोग अब कई दिनों से अपने पबेशी खेतो की तरफ ले जाने से भी डॉ रहे है|
एसडीएम सदर सुनील कुमार वर्मा ने बताया की बाघ के संबंध में वन विभाग के अधिकारियो से जाँच करायी जाएगी|