भारत और अमेरिका के बीच परमाणु डील पर बनी सहमति!

Uncategorized

modi_obamaindनई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हैदराबाद हाउस में बाचतीच हुई। सूत्रों के मुताबिक भारत-अमेरिका के बीच परमाणु डील पर सहमति बन गई है। 2008 से इस पर समझौता अटका हुआ था। थोड़ी देर में साझा प्रेस कांफ्रेंस में इसका ऐलान हो सकता है।

करीब 2 घंटे बातचीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति बराक ओबामा बाहर निकले। दोनों एक दूसरे के साथ काफी सहज नजर आ रहे थे। लॉन में टहलते टहलते दोनों ने गुफ्तगू की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने हाथों से अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए चाय बनाई। काफी देर तक दोनों चाय पर चर्चा करते रहे। फिलहाल अब सबकी नजर अब साझा प्रेस कॉन्फेंस पर है और इसका सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

तीन दिन के बेहद खास दौरे के लिए ओबामा अपनी पत्नी के साथ दिल्ली पहुंचे हैं। अपने खास विमान एयरफोर्स वन से वो पालम एयरपोर्ट पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर अमेरिकी राष्ट्रपति को रिसीव किया।