फर्जी पट्टे मामले में एसडीएम व तहसीलदार के खिलाफ शासन को जाएगी रिपोर्ट

Uncategorized

MELA RAM NGRIYAफर्रुखाबाद : बीते वर्षो में लेखपाल से लेकर तहसीलदार, एसडीएम लेकर राजस्व निरीक्षक तक ने ग्राम सोताबाहादुरपुर की भूमि के अनियमित रूप से पट्टे किये थे| जिस मामले में तत्कालीन एसडीएम व तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई के लिये शासन को लिखा जायेगा।

जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने तहसील सदर क्षेत्र के ग्राम सोताबहादुरपुर की 98 एकड़ जमीन के 150 अवैध पट्टे रद करने के आदेश दिये थे। अवैध पट्टे करने में लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार व उपजिलाधिकारी की संलिप्तता पायी गई थी। पट्टा आवंटन में अनियमितताएं बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिये गये थे।

जानकारी के अनुसार वर्ष 2011 में किये गये पट्टों की पत्रावली पर तत्कालीन एसडीएम राकेश पटेल, तहसीलदार आरपी चौधरी, कानूनगो सोवरन ¨सह यादव व लेखपाल प्रमोद ¨सह के हस्ताक्षर हैं। इन अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिये अपर जिलाधिकारी को अधिकृत किया गया है। सोवरन ¨सह अब सेवानिवृत हो चुके हैं।

अपर जिलाधिकारी मनोज सिंधल ने बताया कि जिलाधिकारी का आदेश मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।