रोजगार मेले में मिली 312 लोगो को नौकरी

Uncategorized

ASIYAN KMPUTARफर्रुखाबाद: आईसेक्ट एनएस डीसी रोजगार मेले में जमकर भीड उमड़ी| जिसमे 735 लोगो ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया और कुल 312 लोगो ने मेले में नौकरी मिल गयी| विभिन्य क्षेत्रो में मिला रोजगार पाकर लोग खुश नजर आये|
शहर के एनएकेपी डिग्री कालेज में आयोजित रोजगार मेले का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी एनएन शुक्ला, विशिष्ट अतिथि डॉ० डीआर विश्वकर्मा व कालेज की प्राचार्य डॉ० आशा दुबे ने दीप जलाकर किया| मेले में रोजगार पाने की हसरत लिये लोग सुबह नौ बजे से ही एकत्रित होने लगे| सर्दी भी कोई खास असर नही डाल पायी| मेले में वर्धमान, शिव शक्ति कमोटेक, वेलस्पन इंडिया लिमिटेड, श्री राम लाइफ इंश्योरेंश, एलआईसी, आई एच एम टी सहित कई नामचीन कम्पनियो ने हिस्सा लिया|

मेले में यूपी कौशल विकास निगम के अंतर्गत प्रशिक्षण पा रहे 126 छात्रों को रोजगार मिला| जिसमे कुल मिला कर 312 लोगो को रोजगार दिया गया| सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया की विभिन्य कम्पनियो ने डाटा एंट्री, आपरेटर, सेल्स एडवाइजर, मार्केटिंग इंश्योरेंश आदि क्षेत्रो में बेरोजगारो को रोजगार उपलब्ध कराया है| रौनक गुप्ता, सुनीता शुक्ला, सारिका शुक्ला, सोनम, पूजा, दीपक दीक्षित, अभिषेक शुक्ला, अभय सक्सेना आदि मौजूद रहे|