युवा मोहत्सव:युवतियों को बोल्ड शीन करने में कोई परहेज नही

Uncategorized

YUVA MOHTSAVफर्रुखाबाद: 19 जनवरी सोमबार को होने जा रहे युवा मोहत्सव में शामिल होने पंहुची प्रतिभागीयो ने कहा की उन्हें बोल सीन करने में कोई परहेज नही है| वही जादातर प्रतिभागियों ने मॉडलिंग में जाने की इच्छा जताई|

कार्यक्रम के एक दिन पूर्व शहर के ओपी सभागार में आयोजित मिश यूपी प्रतियोगिता की प्रतिभागियो ने अपने- अपने विचार व्यक्त किये| जिसमे वैज्ञानिक सहायक, इलेक्ट्रानिक इंजीनियर, फिजियोथरेपिस्ट और विभिन्य नौकरियों व शिक्षा को कर रही प्रतिभागियों ने कैमरों के सामने कैटवाक किया| अजमेर ने महोत्सव में हिस्सा लेने पंहुची कनु पाराशर ने कहा है कि वह इलेक्ट्रानिक इंजीनियर है| उन्हें मॉडलिंग करना अच्छा लगता है| सभी ड्रेस पहनने में उन्हें छूट है| उन्हें मौका मिले तो बोल्ड सीन करने में भी कोई गुरेज नही| मुम्बई से आई सिम्मी दीक्षित ने कहा है कि मुम्बई हो या फर्रुखाबाद जगह छोटी हो या बड़ी केबल अपनी मानसिकता को समय के अनुसार बदलने कि जरूरत है|

इसके आलावा रूचि अग्निहोत्री, रेखा चौहान, निहारिका सक्सेना, कीर्ति गुप्ता, डॉ० प्रिया सिंह, आसीमा चौहान, जरा खान, कुबेरा चतुर्वेदी, समीक्षा मिश्रा, संजना मिश्रा व सिम्मी दीक्षित सहित लगभग सभी प्रतिभागीयो ने अपनी उपस्थित दर्ज करादी है| महोत्सव के अध्यक्ष डॉ० संदीप शर्मा ने बताया कि सोमवार को महोत्सव में सुबह 10 बजे से डांस प्रतियोगिता शुरू कर दी जाएगी| जिसके बाद तकरीबन तीन बजे से मिश फर्रुखाबाद, मिश यूपी, सहित अन्य प्रतियोगिताएँ आयोजित कि जाएगी|