पुलिस बोली कभी जरूरत पड़ी तो कहा से लायेगे कच्ची शराब

Uncategorized

LKULAAफर्रुखाबाद: जिला प्रशासन एक तरफ लकूला में शिक्षा व् रोजगार फ़ैलाने का प्रयास कर रहा है तो वही पुलिस के कुछ समझ में नही आ रहा| जब कच्ची दारू मिलेगी नही तो फिर लगायेगे कैसे| वस्ति में जब कूद लोगो ने कच्ची शराब बनाने का ओरोध कर वर्तन जाला दिए तो पुलिस ने इसका जमकर फायदा उठाया| सिपाही से लेकर दरोगा ने कच्ची शराब का स्टाक कर लिया जिसे जो मिला उसे ही लेकर निकल लिए जब कुछ मिडिया कर्मियों ने पूंछा तो सिपाही बोले की जब जरूरत पड़ेगी तो कहा से लायेगे|

गिहार बस्ती के लोग अपने घरो से शराब निकल कर फेक रहे थे और संकल्प कर रहे थे कि अब शराब के धंधे से तौबा कर लेंगे| उन्हें अब किसी क़ानूनी पचड़े में नही पड़ना| अक्सर पुलिस उनके लोगो को कच्ची शराब लगाकर बंद कर देती है| वही दूसरी तरफ खुद पुलिस के सिपाही व् दरोगा बरामद हुई शराब को थाने ले जाने को व्यस्त थे| विभिन्य चौकी के दरोगा भी अपनी अपनी बाइक कि डिग्गी में शराब भर रहे थे| इस पर कुछ गिहार लोगो ने विरोध भी किया| लेकिन पुलिस ने घुड़की दिखा दी|

मिडिया कर्मियों कि नजर जब पुलिस के इस कारनामे पर गयी तो उनसे पूंछने पर जबाब मिला कि क्या करे अभी हाल में तो यंहा बनेगी नही तो फिर जब जरूरत पड़ेगी तब कहा से लायेगे| यह देखकर सभी आआस्चर्य चकित हो गए| कैमरे पाने तरफ चलते देख पुलिस कर्मी खिसक गये|