अलाव पर केरोसिन गिरने से मासूम की झुलकर मौत

Uncategorized

AAGफर्रुखाबाद : सर्दी में आग तापते समय अचानक मिटटी का तेल अलब पर गिर गया जिससे उसम एतेज आग लग गयी| आग लगने से कोटेदार के साथ साथ उसकी पत्नी व मासूम नातिन भी गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ अन्य लोग भी झुलस गए|

शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव अमेठी कोहना में शुक्रवार दोपहर राशन कोटेदार रवि बाबू(48) अपने मकान के बाहर केरोसिन वितरण कर रहे थे। पास ही उनकी पत्नी मीरा देवी (40) अपनी 5 माह की पौत्री शीलू पुत्री देवेंद्र को गोद में लिये आग से ताप रही थीं। गांव के कई राशनकार्ड धारक केरोसिन लेने के लिये जमा थे। वितरण के लिये ड्रम से निकालते समय अचानक केरोसिन जमीन पर गिरा और बहते हुए अलाव के पास पहुंच गया। देखते ही देखते आग भड़क गई।

कोटेदार रवि बाबू उसकी चपेट में आ गए और उनके कपड़े जलने लग गए। उन्हें बचाने के चक्कर में मीरा और मासूम बच्ची भी झुलस गई। घटना से हड़कंप मच गया। इसी बीच एक ग्रामीण ने ड्रम में पड़ा पाइप बाहर निकालकर फेंक दिया, इससे बड़ा हादसा होने से बच गया। यदि आग की लपटें ड्रम में भरे केरोसिन तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने किसी प्रकार पानी डालकर आग बुझाई। गांव के कामता प्रसाद की पत्नी सरला(35) व मान¨सह का 15 वर्षीय पुत्र आमोद भी मामूली रूप से झुलस गए। एंबुलेंस ने घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।

देर शाम इलाज के दौरान मासूम बच्ची ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही मेला रामनगरिया में मौजूद लगभग एक दर्जन कोटेदार भी लोहिया अस्पताल पहुंच गए। तहसीलदार आरपी चौधरी ने अस्पताल पहुंचकर घटना के संबंध में कोटेदार के पुत्र देवेंद्र व अन्य परिजनों से पूछताछ की। तहसीलदार के जाते ही सक्रिय दलाल परिजनों को बरगलाकर झुलसे तीनों लोगों को नर्सिगहोम ले गये।