पूर्व जिलापंचायत सदस्य सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Uncategorized

uppफर्रुखाबाद:(कमालगंज) पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित तीन लोगो के खिलाफ पुलिस से हरिजन एक्ट के तहत कार्यवाही की है| मुकदमा पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज किया गया है|

थाना क्षेत्र के ग्राम सराय मेदा निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य आल्हा रख्खा, नगला दाऊद निवासी सिराजुद्दीन पहलवान , शहरुख खान निवासी नगला दाऊद के खिलाफ ग्राम बलीपुर निवासी राजकुमार पुत्र कालीचरन ने पुलिस अधीक्षक विजय यादव से भेट कर शिकायत की| जिसमे तीनो आरोपियों के द्वारा उसकी भैस 62 हजार में खरीदने के बाद उसके पैसे ना देना और मांगने पर जान से मारने की धमकी और जाति सूचक गलियो के साथ धमकाया| पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है| वही मुकदमे वाजी के पीछे पुरानी रंजिश बतायी गयी है|
4 सदस्यों पर गैंगेस्टर की कार्यवाही

कोतवाली फर्रूखाबाद पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्यों पर गैंगेस्टर लगाया है। पुलिस ने कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला सिविल लाइन निवासी सर्वेन्द्र उर्फ चेता, थाना राजेपुर के ग्राम अलीगढ़ निवासी लकी उर्फ मुन्ना, जनपद हरदोई के थाना व कस्वा सांडी निवासी प्रशांत उर्फ घोलू, थाना लोनार के ग्राम अमितापुर निवासी अनिल यादव के विरूद्ध गुडा एक्ट की कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला कछियाना निवासी विमलेश, अमेठी जदीद निवासी दिलदार व दिलवर के विरूद्ध गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। थाना मऊदरवाजा पुलिस ने नगला रामसहाय निवासी मनोज, यतेन्द्र, रक्षपाल, छविराम व फेरू को गुंडा एक्ट लगाया है।