इमाम बाड़े पर मंत्री के कब्जे के विरोध में मुस्‍लिमों ने बैठक कर निकाली भड़ास

Uncategorized

momdanFARRUKHABAD : मंत्री के विरुद्ध मोर्चा खोलने के लिए मुस्लिम समाज की अंजुमन स्कूल में एक बैठक हुई। बैठक में मंत्री के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली गयी। कार्यकर्ताओ ने निर्णय लिया कि बड़े आंदोलन की रणनीति बनाकर एक प्रतिनिधि मण्डल बनाया जायेगा। जिसके माध्यम से वक्फ मंत्री आजम खां से शिकायत की जायेगी व इस सम्बंध में मुलायम सिंह यादव से भी मिलकर मंत्री की काली करतूतों का पर्दाफास किया जायेगा।

[bannergarden id=”8″]

विदित हो कि राहत अली फतेहगढ़ स्थित शिया इमामबाड़ा व मस्जिद और उससे सम्बद्ध वक्फ सम्पत्ति की देखभाल करते हैं। उक्त वक्फ सम्पत्ति पर राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव अपनी पत्नी श्यामादेवी के नाम से कब्जा करने का कई बार प्रयास कर चुके हैं। नरेन्द्र सिंह यादव ने अपनी पत्नी श्यामादेवी के नाम पर एक अनपढ़ गरीब महिला जोहरा बेगम को प्रतिवादी बनाकर न्यायालय में मुकदमा दायर किया व कुछ ही तारीखों के उपरांत वादी और प्रतिवादी ने सुलहनामा के आधार पर श्यामादेवी के नाम पर डिक्री आदेश प्राप्त कर लिया है। उक्त डिक्री के आधार पर जब श्यामादेवी ने नगर पालिका में अपना नाम दर्ज कराने व कब्जे की कोशिश शुरू की तब लोगों को यह जानकारी हुई। वक्फ के मुतबल्ली सैय्यद मोहम्मद रजा व मुख्तार राहत अली को उपरोक्त घटना के बारे में सूचित किया तो मुतवल्ली की ओर से उक्त डिक्री को शून्य घोषित करने के लिए न्यायालय में वाद दायर किया गया। तब से यह वाद न्यायालय में विचाराधीन है। जिसकी पैरवी राहत अली करते हैं। राहत अली ने बताया कि उनको गुन्डों व पुलिस के माध्यम से कई बार धमकियां भी दिलवायी गयीं। जिससे कि वह मुकदमें की पैरवी करना छोड़ दें।

इसकी जानकारी संगठन के अन्य लोगों को लगी तो लोगों में मंत्री के प्रति उबाल पैदा हो गया। शुक्रवार को घुमना स्थित अंजुमन मस्जिद में मुस्लिम समुदाय द्वारा एक बैठक की गयी। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि किसी भी कीमत पर इमाम बाड़े की जमीन पर अवैध कब्जा नहीं होने दिया जायेगा।  जनता के सामने मंत्री की काली करतूतों का पर्दाफास करते हुए इमाम बाड़ा बचाओ का नारा बुलंद किया जायेगा। जिसके लिए एक प्रतिनिधि मण्डल बनाया जायेगा। प्रतिनिधि मण्डल के द्वारा वक्फ बोर्ड मंत्री आजम खां से भेंट की जायेगी। जिसके बाद सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के सामने भी मंत्री की करतूतों को रखा जायेगा।  बैठक में मोहम्मद उमर खां, जियाउद्दीन रिजवान, राहत खां, अहमद खां, अच्छे खां, राजा हाफिज, आशिक अली, मुन्ना, मौलाना राशिद आदि मौजूद रहे।