बदमाशो के साथ जबाबी फायरिंग

Uncategorized

GOLI 1फर्रुखाबाद: बीती देर रात कुछ बदमाशो की चहल-कदमी को सुनकर जब उन्हें टोका गया तो बदमाशो से फायरिंग शुरू कर दी| जिस पर लोगो ने बदमाशो पर जबाबी फायरिंग की| जिस पर बदमाश फरार हो गए| पुलिस का कहना है की उसे इस संबध में कोई सूचना नही दी गयी|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत के मोहल्ला होली भोलेपुर निवासियों ने बदमाशों 3. 4 बदमाशों को चहलकदमी करते देखा। जब उन्होंने बदमाशो को टोका तो उन्होंने फायरिंग कर दी| जवाब में मोहल्ले वालों ने भी गोलियां चलाई। जबाब में गोली चलते देख बदमाश भाग गये| लेकिन उनके आने को लेकर लोग सहमे हुए है| फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केबी सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में कोतवाली में कोई सूचना नहीं दी गई है।