ट्रेक्टर पलटने से चालक कि मौत, एक घायल

Uncategorized

SURJIT MUTफर्रुखाबाद: गन्ना लेकर जा रही ट्रेकटर ट्राली का अचानक कुंडा टूटने से पलट गयी | जिससे चालक कि मौके पर ही मौत हो गयी| और एक घायल हो गया| दोनों को लोहिया अस्पताल पंहुचाया गया|

थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम अमीराबाद बमियारी निवासी 30 वर्षीय सुरजीत पुत्र शिशु पाल सिंह अपने ट्रेकटर ट्राली से गांव के ही 50 वर्षीय लाल सिंह पुत्र लाखन सिंह का गन्ना लेकर रूपापुर चीनी मिल में लेकर जा रहा था| जैसे ही वह रूपापुर क्षेत्र के ग्राम कौशिया के निकट पंहुचा तो ट्रेकटर ट्राली का कुंण्डा अचानक टूट गया| जिससे चालक सुरजीत कि मौके पर ही मौत हो गयी और लाल सिंह घम्भीर रूप से घायल हो गया| दोनों को प्रधान सुधीर गुप्ता ने लोहिया अस्पताल पंहुचा जंहा डॉ० योगेन्द्र सिंह से सुरजीत को मृत घोषित कर दिया|