युवा बोले:वेश्यावृति को क़ानूनी वैधता से कम होंगी बलात्कार की घटनाये

Uncategorized

YUVAAफर्रुखाबाद: युवा महोत्सव में बुधवार को आयोजित कि गयी वाद- विवाद प्रतियोगिता में वेश्यावृति विषय पर जमकर शब्दों के तीर चलाये गये| जिसमे युवाओ ने वेश्यावृति कानूनी वैधता देने व ना देने पर प्रकाश डाला| जिसमे कहा गया कि यदि वेश्यावृति को क़ानूनी वैधता मिल जाती है तो समाज में बलात्कार की घटनाओ में कमी आएगी|

प्रतियोगिता में वेश्यावृति को क़ानूनी वैधता ना मिलने के पक्ष में बोलते हुये प्रतिभागियों ने कहा कि वेश्यावृति शब्द से ही समाज अपनी तीखी प्रतिक्रिया देता है| तो उसे क़ानूनी मान्यता कैसे मिल सकती है| इसी विषय के विपक्ष में बोलते हुये प्रतिभागियों ने कहा कि वेश्यावृति को क़ानूनी मान्यता मिलनी चाहिए| जिससे समाज में बलात्कार जैसे अपराधो पर काफी हद तक रोक लगेगी| इसी के साथ जो युवतियाँ समाज में निष्क्रिय मानी जाती है वे अपना भरण-पोषण भी वैधनिकता के साथ कर सकेगी|

इस प्रतियोगिता में हर्षिता अवस्थी, आलोक दीक्षित, सुरभि गोस्वामी, लिटिल सक्सेना आदि ने प्रतिभाग किया| डॉ० संदीप शर्मा, वीरेंद्र त्रिपाठी, डॉ० श्याम लाल निर्मोही, श्री चन्द्र मिश्रा, कृष्ण कान्त त्रिपाठी”अक्षर” आदि लोग मौजूद रहे|