फर्रुखाबाद: केंद्रीय कारागार के जेल अधीक्षक का चार्ज रामकुमार त्रिपाठी ने संभाल लिया| उन्होने कैदी अधिक और कर्मचारी कम होने की बात कही|
केन्द्रीय कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक रहे यादवेन्द्र शुक्ला के डीआईजी के पद पर प्रोन्नत हो जाने के बाद कारागार का चार्ज जिला जेल के अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा के पास था| जिसके बाद शासन ने लखीमपुर खीरी जेल से रामकुमार त्रिपाठी को केन्द्रीय कारगार फतेहगढ़ के लिये कर दिया| सोमबार को श्री त्रिपाठी ने चार्ज ग्रहण कर लिया|
चार्ज लेने के उपरांत उन्होंने जेएनआई को दूरभाष पर बताया की कारागार में अधिकारी से लेकर बंदी रक्षको कि भारी कमी है| डिप्टी जेलरो की कमी के चलते कारागार में प्रशासनिक कार्य करने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा| फिर भी बन्दियो व बंदीरक्षको की समस्याओ का कानून के दायरे में रहकर पालन करना प्राथमिकता होगी|