थाल सजायो प्रतियोगिता में दिखे भारतीय संस्कार

Uncategorized

thaal yuvaa mhotsavफर्रुखाबाद: युवा महोत्सव के सोमबार को आयोजित थाल सजाओ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जिस कलात्मक ढंग से थाल सजाया उसमे भारतीय परम्परा व संस्कारो कि महक दिखाई दी|

थाल सजाओ प्रतियोगिता में फूलो से आरती, देवताओ की मूर्ति, प्रसाद के साथ विभिन्य डिज़ाइन बनायी| जिसको देखकर दर्शको ने दांतों तले उंगलिया दबा ली| महोत्सव के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने बताया कि थाला सजाओ प्रतियोगिता के आयोजन का मकसद युवाओ के अन्दर संस्कार पैदा करना है|
प्रतियोगिता में तकरीबन एक दर्जन से अधिक युवतियों ने हिस्सा लिया| जिसमे सुरभि गोस्वामी, मुस्कान, कंचन रावत, सोनी गुप्ता, शालिनी गुप्ता आदि ने प्रतिभाग किया| इस दौरान वीरेन्द्र, श्री चन्द्र मिश्रा, सुनील सक्सेना आदि मौजूद रहे|