नई दिल्ली: ‘घर वापसी’ के मुद्दे पर हुई किरकिरी को लेकर मोदी सरकार डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। इसके लिए मोदी ने नए साल पर खास योजना तैयार की है। जिसके तहत उनके मंत्री और बॉलीवुड के ‘महानायक’ अमिताभ बच्चन प्रचार करेंगे। इस अभियान के जरिए मोदी सरकार अल्पसंख्यकों तक पहुंच बनाने की कोशिश में है।
खबर है कि मोदी सरकार के विज्ञापन में खुद अमिताभ बच्चन दिखेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद बिग बी से बात की है। इसके अलावा केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस मुहिम की शुरुआत 2 जनवरी को केरल से होगी।
गौरतलब है कि धर्मांतरण को लेकर विपक्ष ने संसद को ठप कर दिया था। शीतकालीन सत्र के दौरान इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए पीएम मोदी से सदन में जवाब देने की मांग की गई थी।