नम आँखों से सिख लाइट रेजिमेंट के कमाडेंट को दी विदाई

Uncategorized

sikhlaeet rejimentफर्रुखाबाद: सिख लाइट इंफेंट्री रेजिमेंट में शनिवार को कमांडेंट मेजर जनरल आनद सिंह रावत सेना मैडल , विशिष्ट सेवा मैडल को भव्य विदाई दी गयी| जिसमे सेंटर के हर एक सिपाही की आँखे नम नजर आ रही थी| इसके साथ की सेंटर ने 116 जवान का प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात आज भारतीय सेना के अभिनय अंग बने|

रेजिमेंट में भव्य विदाई समारोह में सेंटर के डिप्टी कमान्डेंट कर्नल संदीप चौधरी व समस्त अधिकारियो, सूबेदार मेजर जज सिंह व अन्य समस्त पदों ने पुष्प मालाओ के साथ भाग लिया| सिख लाइट रेजिमेंट सेंटर के इतिहास में यह एक यादगार पल था| सेंटर कमान्डेंट के कार्यो की फतेहगढ़ में हमेशा प्रशंसा की जाएगी| विदाई लेने के पूर्व पूर्व कमान्डेंट ने 116 जवानो की पासिंग आउट परेट की सलामी ली| इसके बाद शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढाकर शहीदों को श्रधांजलि अर्पित की|

इस दौरान डिप्टी कमान्डेंट संदीप चौधरी, कर्नल विकास बहुगुणा, लेफ्टी कर्नल अमित त्यागी आदि मौजूद रहे|