सभासद और सपा नेताओं का हंगामा

Uncategorized

SPAA NETAफर्रुखाबाद : अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर गुरुवार को नगरपालिका परिषद में बुलाई गई बैठक की सूचना न देने से नाराज सभासद असलम अंसारी, इजहार कुरैशी, नगरपालिका के लिपिक रेहान अख्तर, सपा नेता मुख्तार अहमद टेनी, मसरूर अहमद, सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष महताब खां, शारिक अली, शमीर मिर्जा ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान गालीगलौज कर नारेबाजी भी की गई। बैठक में मौजूद कुछ मदरसा संचालकों को दलाल तक कहा गया। हंगामा बढ़ने पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार ¨सघल के पहुंचने से पूर्व ही बैठक समाप्त कर दी गई।

सभासद पति रफी अंसारी ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी छोटेलाल पर आरोप लगाया कि दलालों को सूचना देकर बुला लिया गया। सभासद पति ने कठोर शब्दों का भी इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि कार्ड छपवाकर उन्हें सूचना क्यों नहीं दी गई। इससे बैठक में मौजूद अधिकारी सन्न रह गये। नाराज सभासद पति व अन्य नेताओं ने अधिकारियों के कहने पर बैठने से मना कर दिया। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने कहा कि सांसद व विधायकों को सूचना दी गई है। बैठक की जानकारी समाचार पत्रों में प्रकाशित कराई गई। इस पर नेताओं ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए अभी तक विभाग ने क्या किया है, यह लिखित जानकारी दें। कितनी युवतियों को शादी अनुदान मिला। दलालों को बैठक में शामिल करने से वह लोग बहिष्कार करते हैं। इसके बाद अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। बाद में पहुंचे एडीएम हंगामे की जानकारी पाकर बाहर से ही वापस चले गये। सांसद व विधायक भी बैठक में शामिल होने नहीं पहुंचे।

जिला ग्राम विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक डीआर विश्वकर्मा, मत्स्य विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवराम, जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना मुफ्ती मोअज्जम अली, कारी शाह फसीह मुजीबी, डा.मो.मोहिसिन, नदीम शेर खां, जियाउद्दीन आदि मौजूद रहे।