लखनऊ में मुख्यमंत्री अखिलेश की सुरक्षा में सेंध

Uncategorized

carलखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राजधानी लखनऊ में ही महफूज नहीं हैं। उनके सरकारी निवास पांच कालीदास मार्ग से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर आज उनकी सुरक्षा में सेंध लग गई। इस मामले में दोषी को गिरफ्तार तो किया गया, लेकिन बाद में मुख्यमंत्री के उसको माफ करने पर छोड़ दिया गया।

ंमुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज गोमतीनगर में फन मॉल के सामने एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। इसी बीच उनकी फ्लीट में एक काले रंग की कार घुस गई। कार को देखते ही उनकी सुरक्षा में मुस्तैद टीम चौकन्नी हो गई। तुरंत ही फ्लीट में घुसी कार पर कब्जा किया गया।

फ्लीट में कार के साथ घुस लखनऊ में चैंपियन बाइक एजेंसी के मालिक के खिलाफ गोमतीनगर थाना में मुकदमा दर्ज कर पुलिस उससे किसी अज्ञात स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है। कार को थाना में खड़ा किया गया है। कार राजाजीपुरम के व्यवसायी पुत्र अनंत अग्रवाल की थी। एसपी ट्रांस गोमती दिनेश यादव ने बताया कि लिखित माफीनामा देने के बाद सीएम के निर्देश पर आरोपी को रिहा कर दिया गया है।