पुलिस से हत्यारोपी छुड़ाकर एके-47 व एसएलआर राइफल भी लूट ले गए बदमाश

Uncategorized

ak 47लखनऊ: बागपत में स्कार्पियो सवार बदमाशों ने आज दिनदहाड़े एक कुख्यात अपराधी को पुलिस की अभिरक्षा से छुड़ा लिया। बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करने के साथ ही पुलिस की दो एके-47 तथा एक एसएलआर राइफल भी लूट ले गये। पुलिस ने बदमाशों की तलाश तेज कर दी, आईजी मेरठ जोन आलोक शर्मा ने तलाशी की कमान संभाली है।

देहरादून से बागपत कोर्ट में पेशी पर लाए जा रहे सुनील राठी गैंग के कुख्यात बदमाश अमित उर्फ भूरा निवासी सरनावली मुजफ्फरनगर को एक दर्जन बदमाशों ने फायरिंग व मिर्च का स्प्रे कर पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया। फायरिंग करते हुए बदमाश पुलिस टीम से दो एके 47 रायफल व एक इंसास रायफल लूटकर ले गए। काबिंग के बाद भी अमित व भगाने वाले बदमाशों का सुराग नहीं लग सका। मौके पर पहुंचे आइजी आलोक शर्मा व डीआइजी ने पुलिस को कड़ी फटकार लगाई।

मुजफ्फरनगर जिले के फुगाना थाना क्षेत्र के सरनावली गाव के अमित उर्फ भूरा को उम्रकैद की सजा मिली है। वह देहरादून जेल में बंद है। बागपत के सिंघावली थाने में अमित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है। आज अमित उर्फ भूरा की इसी प्रकरण में बागपत कोर्ट में पेशी थी। देहरादून पुलिस के पाच सिपाही अमित को लेकर ट्रेन से सुबह छह बजे टटीरी रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहा से गणेश टेंपो पर लेकर बागपत कोर्ट के लिए रवाना हुए। टेंपो जब बागपत के राष्ट्र वंदना चौक पहुंचा तो वहा से दो युवक उसमें सवार हो गए। टेंपो जैसे ही क्रिस्ट ज्योति पब्लिक स्कूल के पास पहुंचा तो पीछे से आई स्कार्पियो ने टेंपो में टक्कर मार दी। उसमें से उतरे दर्जनभर बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर मिर्च का स्प्रे कर अमित उर्फ भूरा को पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस से 2 एके 47 व एक इंसास रायफल लूट ली और हरियाणा की ओर फरार हो गए।

इसके बाद देहरादून पुलिस के इन सिपाहियों ने बागपत पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारियों ने नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश की लेकिन सुराग नहीं लगा। मौके पर पहुंचे आइजी आलोक शर्मा और डीआइजी ने देहरादून पुलिसकर्मियों को लापरवाही के लिए कड़ी फटकार लगाई। डीआइजी ने कहा कि इस वारदात में सुनील राठी गैंग का हाथ सामने आ रहा है। पुलिस लापरवाही व मिलीभगत की भी जाच की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि अमित उर्फ भूरा रुड़की जेल के बाहर हुए गैंगवार में भी शामिल था। इस गैंगवार में तीन लोगों की मौत हुई थी। अमित की मा भी इस मामले में नामजद है।