सीधे बैंक खाते में जाएगी छात्रवृत्ति

Uncategorized

indexबेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों, सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालय व मान्यताप्राप्त विद्यालयों के छात्रों को अब छात्रवृत्ति का भुगतान सीधे छात्रों या उनके अभिभावकों के बैंक खाते में किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है।

अभी तक इन स्कूलों में छात्रों को छात्रवृत्ति का वितरण ग्राम शिक्षा निधि या विद्यालय प्रबंधक या प्रधानाध्यापक के बैंक खातों में उपलब्ध कराई गई धनराशि से किया जाता है। इस संबंध में जारी शासनादेश में कहा गया है कि जिस बैंक में स्कूल का खाता खुला हो, यथासंभव उसी बैंक में छात्रों के बैंक खाते भी जीरो बैलेंस पर खुलवाने की कार्यवाही तत्काल शुरू कर दी जाए।

खाता खुलवाने का काम 15 अप्रैल तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है। यह भी ध्यान रखने को कहा गया है कि जिस बैंक में खाता खुलवाया जाए उन्हें आइएफएससी कोड आवंटित हों।