राजनीति में नहीं लौटना चाहते बिग बी

Uncategorized

amitabh-as-politician_14_12_2014नई दिल्ली: महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा है कि राजनीति में उनका जाना एक बड़ी भूल थी और वह अब इस गलती को नहीं दोहराएंगे। गौरतलब है कि अमिताभ ने वर्ष 1984 में इलाहाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी, लेकिन तीन साल बाद ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

एक टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में बिग बी ने कहा, राजनीति में जाना एक भूल थी। मैं भावनाओं में बहकर उस क्षेत्र में गया। लेकिन बाद में मुझे राजनीतिक अखाड़े की वास्तविकता का अहसास हुआ। यहां भावनाओं के आधार पर फैसले नहीं होते। इसलिए मैंने राजनीति छोड़ दी। उन्होंने कहा, मैंने राजनीति में दोबारा जाने के बारे में नहीं सोचा।

सिर्फ अभिनय पर ध्यान

महानायक ने कहा, होम प्रोडक्शन और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की असफलता के बाद मैंने अभिनय पर ही ध्यान देने का फैसला किया। यह काफी बुरा दौर था। मैंने 1995 में अमिताभ बच्चन कार्पोरेशन लिमिटेड (एबीसीएल) की शुरुआत की थी, लेकिन यह डूब गई। मुझ पर काफी कर्ज था। अदालत में मेरे खिलाफ 90 से ज्यादा केस चल रहे थे। मुझे अपना घर भी गिरवी रखना पड़ा था। मैं पूरी तरह से दिवालिया हो चुका था।

यशराज बैनर ने दिया सहारा

एक दिन सुबह-सुबह मैं यश चोपड़ा के पास गया और उनसे काम मांगा। उन्होंने मुझे “मोहब्बतें” में काम करने का मौका दिया। फिल्म हिट रही और बॉलीवुड में मेरी दूसरी पारी की शुरुआत हुई।