लक्ष्‍मण की पत्‍नी जैसी हैं जसोदाबेन : साक्षी महाराज

Uncategorized

sakshi-maharaj_09_12_2014नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका की तुलना लक्ष्‍मण्‍ा से करते हुए उन्‍नाव के सांसद साक्षी महाराज ने लोकसभा चुनाव में मोदी की सफलता का पूरा श्रेय मोदी की पत्‍नी जसोदाबेन को दिया।

आरके पुरम में अंबेडकर बस्‍ती में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि लक्ष्‍मणजी की पत्‍नी उर्मिला वनवास पर नहीं गई थीं। मगर, जितनी शक्‍ित का प्रदर्शन लक्ष्‍मणजी ने दिखाया वह सब उर्मिला की वजह से ही था। वैसे ही मोदीजी की पत्‍नी जसोदाबेन के उपवास, व्रत मोदी जी के साथ जुड़े हुए हैं।

दिल्‍ली के विधानसभा चुनाव के भाषण में जसोदाबेन का जिक्र कर साक्षी महाराज ने वहां मौजूद लोगों को चौंका दिया। यहां भाजपा ने किसी भी उम्‍मीदवार को मुख्‍यमंत्री पद का दावेदार घोषित नहीं किया गया है। साक्षी महाराज ने मोदी के नाम पर मतदान करने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि मोदी दिल्‍ली का ध्‍यान रखेंगे, जैसे कि वह देश का ध्‍यान रख रहे हैं।

सितंबर में मदरसों को आतंकियों और जेहादियों का गढ़ करार देकर साक्षी महाराज ने बर्रे के क्षत्‍ते पर हाथ डाल दिया था। सभा में अधिकांश लोग वाल्‍मीकि समाज के मौजूद थे। इस दौरान महाराज ने कहा कि जब से मोदीजी ने स्‍वच्‍छ भारत अभियान शुरू किया है, तब से उनके द्वारा पारंपरिक रूप से किया जाने वाला सफाई का काम अब सभी कर रहे हैं।