फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारणी की बैठक में निर्णय लिया गया है की जो लोग किसान के हितो के बीच में व्यवधान डालने का प्रयास कर रहे है| संगठन उनकी गोपनीय जाँच कराएगा| उन्होंने कहा की सपा सरकार में पुरे प्रदेश के किसानो को किसी तरह की बिजली पानी, खाद की कोई कमी नही है|
आवास विकास स्थित जिला कार्यालय में बुलाई गयी जिलाकार्यकारणी की बैठक में विभिन्य मुद्द्दो पर विचार व्यक्त किये गये| जिसमे जनपद में खाद का भंडार, काला बाजारी अपर रोक, चिकित्सीय व्यवस्था में हो रही अनियमिताओ, जनपद में घटी घटनाओ, दुर्घटनाओ पर गम्भीरता से विचार किया गया|
जिलाध्यक्ष रामसेवक सिंह यादव ने कहा कि जिला स्तर पर जो लोग किसानो के हितो के बीच ब्रेकर का काम कर रहे है उनकी गोपनीय जाँच करायी जाएगी| जनपद में खाद का भंडार पर्याप्त मात्रा में है| इस लिये काला बाजारी करने वालो का गम्भीर परिणाम हो सकता है| पूर्व मंत्री
सतीश दीक्षित ने समाजवादी पार्टी को न्याय पंचायत स्तर पर बैठक आयोजित करने एवं अति शीघ्र जनपद में पद यात्रा करने का प्रस्ताव रखा| बैठक में रामविलास राजपूत, मंदीप यादव, बिल्लू श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, राकेश दिवाकर, ओमप्रकाश शर्मा, नवाव सिंह यादव, विपिन यादवम लियाकत खां रामरतन शाक्य आदि लोग मौजूद रहे|