कोतवाल के हत्यारे की पैरवी नही करेगे वकील

Uncategorized

kori papu kotvalफर्रुखाबाद: बीते दोनों शहर कोतवाल की हत्या करने के बाद पुलिस द्वारा जेल भेजे गये आरोपी पप्पू कोरी की पैरवी ना करने का फैसला बार एसोसिएशन ने किया है| अधिवक्ताओ की इस सच्ची श्रधांजलि से पुरे जनपद ने इसे सराहा जा रहा है| फिलाहल अब कोरी की भविष्य में जमानत होने को लेकर चल रही अटकले लगभग समाप्त हो गयी है|

बार एशोसिएशन के महामंत्री संजीव परिया के साथ अधिवक्ताओ का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिला और यह भरोसा दिलाया की जनपद का कोई भी अधिवक्ता कोतवाल राजकुमार की हत्या करने के आरोपी पप्पू कोरी का केस कोई भी अधिवक्ता नही लड़ेगा| बार एसोसिएशन में यह प्रस्ताव भी पास कर दिया गया|

वकीलों के इस निर्णय को मिडिया कर्मियों के आलावा पुलिस कर्मियों ने भी सराहा है| जनपद में शायद ही कभी यह हुआ हो की वकीलों ने किसी आरोपी का केस लड़ने से इंकार कर दिया हो| लेकिन कोरी के केस में हाँथ ना डालने के फैसले से अधिवक्ताओ की एक अलग की छवि जनता के बीच में गयी है|
इस दौरान विपनेश सक्सेना, केके पाण्डेय, केके गुप्ता व दीपक द्विवेदी सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे|
सीओ सिटी ने वकीलों को कल दी थी चुनौती
क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह से जब मिडिया कर्मियों ने पूंछा की हत्यारे को मिडिया से दूर क्यों रखा गया तो उन्होंने मिडिया कर्मियों से कहा था की पुलिस से तो आप लोग सबाल करते हो लेकिन क्या वकीलों को रोका जा सकता है कोरी की पैरवी ना करने के लिये| सीओ के इस कथन पर अधिवक्ताओ की कोतवाल के प्रति यह श्रधांजलि करारा जबाब है| की अधिवक्ता समाज व पुलिस से अलग नही| जब समाज हित की बात आती है तो वकील भी अपनी भूमिका सही अदा करता है|
जेएनआई भी अधिवक्ताओ के इस फैसले को सलाम करता है|