कभी कुछ मांगा नहीं, आज वोट मांगने आया हूं : पीएम मोदी

Uncategorized

udhampur-rally_28_11_2014उधमपुर/पुंछ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से एक बार फिर ‘मिशन जम्मू-कश्मीर’ में जुट गए। इस सिलसिले में पहले उधमपुर में उन्होंने आज एक विशाल चुनावी रैली को संबोधित किया। इसके बाद वे दोपहर बाद करीब तीन बजे पुंछ पहुंचे। दोनों रैलियों में लोगों भी भारी भीड़ थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 24 घंटे में कोई भी दिल्‍ली-पुंछ की यात्रा तय कर सकता है। लेकिन, देश के प्रधानमंत्री को यहां आने में 40 साल लग गए। उन्‍होंने कहा कि पुंछ वालों के हाथ में पूरे जम्‍मू और कश्‍मीर की रक्षा करने की जिम्‍मेदारी है। नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से अपील की कि वे सभी भाजपा प्रत्‍याशियों को विजयी बनाएं।

इससे पहले ऊधमपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश में दर्जनों प्रधानमंत्री हुए हैं, लेकिन मैं विश्‍वास से कहता हूं मुझे इतने कम समय में जितने लोगों के दर्शन का सौभाग्‍य मिला है शायद मुझसे पहले किसी को नहीं मिला होगा। जनता जर्नादन के दर्शन बड़े सौभाग्‍य से मिलते हैं। मुझे लाखों के सपने सच करने का मौका मिला है। मेरे भाइयों-बहनों इस देश में शायद ही कोई प्रधानमंत्री होगा जो हर महीने जम्‍मू-कश्‍मीर आया होगा।

जब बाढ़ आई लाखों परिवार बर्बाद हुए, मैं तुरंत आया और दिल्‍ली की सरकार को आपकी सेवा में लगा दिया। 30 साल से जम्‍मू की विकास की यात्रा रुकी हुई है। भ्रष्‍टाचार, लूट ने जम्‍मू को बर्बाद कर दिया। क्‍योंकि ये जानते हैं जम्‍मू को जब जितने भी सहायता चाहिए दिल्‍ली से मिलने में कोताही नहीं बरती जाएगी। इसलिए मैंने सारे लोगों के स्‍कू् टाइट कर दिए है। यहां की जो सरकार वह मेरी आलोचना करती है और विपक्ष भी मेरी आलोचना करता है क्‍योंकि मिल बांट कर खाने की आदत है।

मोदी ने कहा कि कांग्रसे के एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि जब दिल्‍ली से एक रुपए चलता है तो वह जनता तक पहुंचते-पहुंचते 15 पैसे बचता है। मैं जानना चाहता हूं कि 85 पैसे खाने वाले लोग कौन से है। जिस वक्‍त इस बात को कहा गया था पंयायत से लेकर केंद्र तक कांग्रेस की सरकार थी।

आतंकवाद को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि ये चाहे जितनी कोशिश कर लें लेकिन दुनिया जानती है कि जम्‍मू-कश्‍मीर के लोगों के दिल में क्‍या है। अाप बुलेट का जवाब बैलेट से दीजिए। उन्‍होंने जनता से आग्रह किया कि आप भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत दीजिए।

पूंछ में की रैली के दौरान

उधमपुर में सभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूंछ में एक और रैली को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि जिन लोगों ने आपके पैसे का दुरुपयोग किया है उन्‍हें सजा देने का वक्‍त आ गया है। उन्‍होंने राज्‍य सरकार पर भ्रष्‍टाचार करने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि अभी तक मैं आपसे कुछ मांगने नहीं आया था लेकिन आज आया हूं। मैं आपका समर्थन चाहता हूं।