जिला राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का होगा आयोजन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ स्थित राजपूत रेजीमेंट सेंटर में दो दिवसीय जिला राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा| जिसके लिये आवेदकों से आवेदन मांगे गये है|
जिला राइफल शूटिंग के आनन्द विक्रम सिंह ने बताया की 22 नबम्बर को क्लब के अध्यक्ष जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा कार्यक्रम अ शुभारम्भ किया जायेगा| प्रतियोगिता में 750 रुपये प्रति प्रतियोगिता प्रवेश शुल्क के रूप में लिये जायेगे| इसके साथ ही प्रतियोगिता हेतु कारतूस नकद भुगतान पर आरआर सी शूटिंग रेंज पर उपलब्ध होगे| आवेदन 22 तारिक सुबह दस बजे तक मांगे गये गये है|
इस दौरान कमांडेट आर आर सी सलीम आशिफ व पुलिस अधीक्षक विजय यादव भी मौजूद रहेगे|