बाबा रामपाल पर राजद्रोह का मामला दर्ज

Uncategorized

baba-rampal-case_19_11_2014हिसार: बाबा रामपाल की गिरफ्तारी को लेकर चल रहे विवाद में एक कड़ी और जुड़ गई है। उनके समर्थकों द्वारा सशस्‍त्र प्रतिरोध के कारण बाबा तथा सतलोक आश्रम के अधिकारियों और उनके अनुयायिओं के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का इस संबंध में कहना था कि आश्रम के प्रवक्ता राज कपूर एवं एक अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारी पुरूषोत्तम दास तथा अन्य अनुयायिओं के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

इनके खिलाफ धारा 121 (युद्ध छेड़ने या प्रयास करने), धारा 121ए (सरकार के खिलाफ कुछ अपराध की साजिश रचने), धारा 122 (भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के इरादे से हथियार जमा करने) जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। ताजा मामला उस समय दर्ज किया गया जब आश्रम में पुलिस और रामपाल समर्थकों के बीच संघर्ष जारी था। रामपाल समर्थकों ने कथित तौर पर गोलियां चलायी और पेट्रोल बम फेंका। रामपाल पहले ही हत्या के एक मामले में आरोपी है।

इससे पहले इस सप्ताह पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने सरकार को अदालत की अवमानना के मामले में रामपाल को पेश करने के लिए शुक्रवार तक का समय दिया है। इसके बाद अधिकारियों ने सतलोक आश्रम के आसपास डटे अनुयायिओं से हटने और अदालत के आदेश का पालन करने में मदद करने को कहा। पुलिस सीधी कार्रवाई करने में संकोच कर रही है क्‍योंकि इससे महिलाओं और बच्‍चों के हताहत होने का खतरा बना हुआ है।

सतलोक आश्रम पर एक बार फिर कार्रवाई के लिए पुलिस तैयार है। आईजी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर तैनात हैं। अबतक आश्रम से ग्यारह हजार लोग निकाले जा चुके हैं, जिन्हें पुलिस बसों व ट्रेनों के जरिए उनके गंतव्य तक पहुंचाने में जुटी हुई है। सतलोक आश्रम के संचालक रामपाल के पुत्र, प्रवक्ता और उनकी सुरक्षा में लगे सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
– See more at: http://naidunia.jagran.com/national-sant-rampal-disputed-case-of-treason-228689#sthash.LvUYmU0r.dpuf