बीएसएफ जवान की पकिस्तान में हुई खातिरदारी

Uncategorized

satyasheel yadavइस्लामाबाद। चिनाब नदी की तेज धार में बह कर पाकिस्तान पहुंच गए भारतीय जवान ने कहा है कि पड़ोसी देश उसके साथ उम्मीद से बेहतर तरीके से पेश आया। अब वह स्वदेश आकर जल्द से जल्द अपने परिवार वालों से मिलना चाहता है। गौरतलब है कि बीएसएफ के इस भारतीय जवान को पाकिस्तानी क्षेत्र में पाक रेंजर के जवानों ने नदी के तेज धार से निकाला।

बीएसएफ के अधिकारियों को सौंपे जाने से पहले पत्रकारों से बातचीत में सत्यशील यादव ने यह बातें कही। उसने कहा कि नौका के अनियंत्रित हो जाने पर उसके साथी तैर कर निकल गए लेकिन तैरना नहीं आने की वजह से वह पानी की तेज धार में बह गया।

सत्यशील यादव ने कहा कि पाक रेंजर के जवानों ने उसे तेज घार से निकाला और परिचय पूछने के बाद उससे पूछताछ की। उन लोगों ने मेरी अच्छी तरह से देखभाल की। ऐसी खातिरदारी की मुझे उम्मीद नहीं थी। मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है। मैं खुश हूं।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]