सदस्यता अभियान: बीजेपी नगर कमेटी ने गोद लिये 27 सेक्टर

Uncategorized

bjp 456फर्रुखाबाद: नगर क्षेत्र में 50 हजार सदस्य बनाने के लिए लक्ष्य मिलने के बाद नगर अध्यक्ष व दो महामंत्रीयो ने 27 सेक्टरो को गोद ले लिया है|
नगर अध्यक्ष ज्ञानेश गौड़ की अध्यक्षता में ब्रह्मदत्त फाउंडेशन आवास विकास में आयोजित की गयी बैठक में सदस्यता को लेकर विचार विमर्श किया गया| जिसमे नगर अध्यक्ष ज्ञानेश गौड़ के साथ महामंत्री रामवीर शुक्ला व धीरेन्द्र वर्मा ने 9-9 सेक्टरो को गोद लेकर लक्ष्य को पूर्ण करने की तैयारी की है| योजना के अनुसार गोद लिये गये सभी सेक्टरो में प्रथम चरण में बैठक आने वाले रविवार को समाप्त कर ली जाएगी| जिसमे प्रत्येक बूथ पर तीन लोगो की टीम बना कर प्रत्येक बूथ पर तीन सौ सदस्य का लक्ष्य दिया जायेगा|
बैठक में अरुण विकास पाठक को नगर क्षेत्र के सदस्यता अभियान के लिए मिडिया प्रभारी बनाया गया|
इस दौरान चन्द्र प्रकाश मिश्रा, धीरेन्द्र वर्मा, रामवीर शुक्ला, प्रमोद वाजपेयी, विजेंद्र सिंह चौहान, अनुराग, विपिन आदि लोग ,मौजूद रहे|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]