फर्रुखाबाद: शहर में स्कूली बच्चों ने बाल दिवस पर सफाई के लिए लोगो को जागरूक किया इस दौरान बच्चो ने सड़क पर झाड़ू लगाई तो वही विधालय की ओर से टाकिज को कूड़ादान भेट किया गया|
माउन्ट लिट्रा जी स्कूल के बच्चो ने शहर के मुख्य मार्गो जागरूकता रैली निकाल प्रधानमंत्री के द्वारा चलाये जा रहे सफाई अभियान के प्रति भी लोगो को जागरूक किया| बच्चो ने सड़क पर जगह-जगह झाड़ू तो लगाई ही साथ ही साथ लोगो को इसके फायदे भी बताये| बच्चों के इस प्रयास को लोगो ने खूब सराहा| विधालय की ओर से सिल्बर साइन को कूड़ादान भेट किया|
इस अवसर पर बच्चों को फिल्म दिखाने की व्यवस्था की गयी| इस दौरान सहयोगी प्रशासिका डॉ० पल्लवी सिंह, प्रधानाचार्य अनिल सिधावानी, सुखजोत कौर, स्वाती जैन, राखी राजपूत, मीरा यादव, शोभा दीक्षित व सारिका सिंह आदि मौजूद रही|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]